भुवनेश्वर। भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देशभर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उन्हें याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी गायकी ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में संगीत प्रेमियों के हृदय को छुआ। उनकी कला की उत्कृष्टता सदैव प्रेरणादायी रहेगी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी महान गायिका को याद करते हुए लिखा कि भारतीय संगीत जगत की जीवित किंवदंती, भारत रत्न लता मंगेशकर के श्राद्ध दिवस पर भक्तिपूरित श्रद्धांजलि। उनके भारतीय संगीत जगत के लिए किए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
लता मंगेशकर की सुरमयी आवाज़ और भारतीय संगीत के प्रति उनके अपार योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उनकी गायकी में भावनाओं की गहराई और कला की उत्कृष्टता का अनूठा संगम था, जिसने उन्हें हर पीढ़ी के संगीत प्रेमियों के दिलों में अमर बना दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
