-
कहा-राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिका को मिलेगा अधिक महत्व
भुवनेश्वर। ओडिशा के पंचायतीराज और पेयजल एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक ने कहा कि ग्रामीण ओडिशा के जीवन स्तर में वृद्धि और आर्थिक विकास के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास एक महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि ग्रामांचल के विभिन्न क्षेत्रों तथा राज्य के समग्र विकास की गति को तेज करने के लिए हमारी सरकार की ‘विकसित गांव, विकसित ओडिशा’ योजना जनता के लिए समर्पित है। इस योजना के द्वारा राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में ग्रामीण क्षेत्र की भूमिका को अधिक महत्व दिया जाएगा।
पंचायतीराज और पेयजल एवं ग्रामीण विकास मंत्री रवि नारायण नायक भुवनेश्वर के पास स्थित खुर्दा जिले के जंकिया में इस योजना के शुभारंभ के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने गांवों के विकास को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा बताया कि अवसंरचना का विकास करके गांवों को विकसित किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में खुर्दा विधायक प्रशांत कुमार जगदेव, भुवनेश्वर एकाम्र विधायक बाबू सिंह, खुर्दा जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूपश्री रानी गुमानसिंह ने इस योजना से ग्रामीण जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आने का विश्वास व्यक्त किया।
पंचायतीराज और पेयजल विभाग के कमिश्नर और शासन सचिव गिरीश एसएन ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया और जिला कलेक्टर, खुर्दा चंचल राणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राज्य के सभी जिलों और ब्लॉकों से विधायकों, सांसदों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।