-
1.97 करोड़ नकदी बरामद, कई संपत्तियों खुलासा
मालकानगिरि। ओडिशा सतर्कता विभाग ने वाटरशेड प्रोजेक्ट के उप निदेशक सांतनु महापात्र के ठिकानों पर छापेमारी कर भारी संपत्तियां उजागर की हैं। खबर लिखे जाने तक 1.97 करोड़ रुपये नकद, एक तीन तले का आवासीय भवन, चार मूल्यवान प्लॉट, 300 ग्राम सोने के गहने समेत कई संपत्तियां बरामद की गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, जयपुर शहर में लगभग 6000 वर्गफीट क्षेत्र में बने आलीशान आवासीय भवन के अलावा भुवनेश्वर और जयपुर में चार उच्च मूल्य के प्लॉट मिले हैं। इनमें भुवनेश्वर के हंसपाल इलाके में 33 डेसिमल भूमि शामिल है।
इसके अलावा 1.97 करोड़ नकदी (जिसकी गिनती अभी जारी है) और 300 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान एक हुंडई आई-20 कार और दो दोपहिया वाहन भी मिले हैं।
बैंक जमा, बीमा और अन्य निवेशों की जानकारी जुटाने का कार्य जारी थी। सतर्कता विभाग की टीम द्वारा संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और छापेमारी अभी भी जारी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
