-
सदन बार बार स्थगित, नहीं हो सकी कार्यस्थनग प्रस्ताव पर चर्चा
भुवनेश्वर– प्रदेश के पर्य़टन व संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही द्वारा पिछले अक्टूबर माह में हैदराबाद में हुए रोड शो के लिए दो महिला अतिथियों को विमान में लेकर होटल में रहने की व्यवस्था करने का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में उठा। प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक समेत विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को उठाया। कांग्रेस विधायकों ने उन्हें मंत्रिमंडल से बहिष्कार करने की मांग के साथ-साथ इस मुद्दे पर हंगामा किया। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष को सदन को स्थगित करनी पड़ी। शून्यकाल में विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में इस आशय के खबरें प्रकाशित हुई हैं, जिसमें कहा गया है पर्य़टन व संस्कृति मंत्री ज्योति प्रकाश पाणिग्राही ने पिछले अक्टूबर माह में हैदराबाद में हुए रोड शो के लिए दो महिला अतिथियों को विमान में लेकर होटल में रहने की व्यवस्था की थी। यह सारा खर्च सरकारी पैसे से किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह जायज है। सरकार को इसका उत्तर देना चाहिए। कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि अभी तक मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप नहीं लगा है, लेकिन राज्य के पर्यटन मंत्री पर दो महिलाओं को लेकर जाने का आरोप लगा है। ऐसे में मंत्री श्री पाणिग्राही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंत्रिमंडल से उन्हें बहिष्कार किया जाना चाहिए। कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय़ ने इस मुद्दे पर मंत्री श्री पाणिग्राही को बर्खास्त करने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति समेत अन्य कांग्रेस विधायक इस मुद्दे को लेकर सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे। विधायक श्री वाहिनीपति ने विधानसभा अध्यक्ष के टेबल पर चढ़ने का प्रयास किया। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की अपील की, लेकिन वह नहीं माने। हंगामा बढ़ने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12.11 से 30 मिनट तक यानी 12.41 तक स्थगित कर दी। सदन जब 12.41 पर फिर शुरू हुआ तब फिर से हंगामा होने के कारण सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी। इस कारण कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी।