-
आंध्र प्रदेश के गुनटूर स्थित एक शैक्षिक संस्थान के निरीक्षण के रिश्वत लेने का आरोप
संबलपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) के रिश्वत मामले की जांच के तहत केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज संबलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बुलु महराणा के आधिकारिक आवास पर छापेमारी की।
इससे पहले सीबीआई ने महाराणा को गिरफ्तार किया था और उनके आवास को सील कर दिया था, लेकिन आज एजेंसी की एक टीम ने ज्योति विहार में स्थित उनके घर पर छापेमारी की।
इससे पहले, सीबीआई ने महाराणा के विश्वविद्यालय में कार्यालय और उनके आवास की भी जांच की थी, जहां कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।
प्रोफेसर महाराणा, जो संबलपुर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग में काम करते हैं, एक छह सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, जिसने आंध्र प्रदेश के गुनटूर स्थित एक शैक्षिक संस्थान का निरीक्षण किया था। आरोप है कि उन्होंने संस्थान की नैक रेटिंग को बेहतर बनाने के बदले रिश्वत ली थी।
उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को सीबीआई ने विश्वविद्यालय में महाराणा के सरकारी क्वार्टर को सील कर दिया था। अब तक सीबीआई ने नैक रेटिंग रिश्वत मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
