-
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित होगा
-
केंद्र सरकार की अनुमति के बाद मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
भुवनेश्वर। कटक स्थित श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एससीबी) में 500 बिस्तरों वाला विशेष ट्रॉमा सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके माध्यम से विभिन्न दुर्घटनाओं का शिकार हुए लोगों को त्वरित उच्चतम चिकित्सा सेवा प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह ट्रॉमा सेंटर केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया जाएगा।
इसके लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत धन का निवेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि कटक एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में इस ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने 2 जुलाई 2024 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अनुरोध किया था।
केंद्र सरकार से इसे नीतिगत मंजूरी मिलने के बाद अब इसे राज्य सरकार की मंजूरी भी प्राप्त हो चुकी है। इसके बाद इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जायेगी और परियोजना की स्थापना के लिए कदम उठाए जाएंगे।