Home / Odisha / ओडिशा के 11 जिलों में सन्नाटा ही सन्नाटा रहा दो दिन

ओडिशा के 11 जिलों में सन्नाटा ही सन्नाटा रहा दो दिन

  • शटडाउन को जनता का मिला अद्भुत समर्थन

  • लोगों ने घरों में रहना किया पसंद

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वाले 11 जिलों में रविवार को भी शटडाउन रहा. दो दिनों तक सड़कों पर सन्नाटा ही सन्नाटा रहा. शटडाउन के कारण लोगों ने घरों के अंदर ही रहना पसंद किया. पेट्रोल पंप और दवा दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

राजधानी भुवनेश्वर में सार्वजनिक वाहन व्यवस्था जैसे सीटी बस व आटो नदारद रही. पुलिस ने शनिवार के बाद रविवार सुबह से ही इस शटडाउन को लागू करवाने के लिए मुस्तैद थी. भुवनेश्वर शहर में पुलिस विभिन्न चौकों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी. भुवनेश्वर में सिटी बस सेवा बंद रहने के साथ-साथ आटोरिक्शा भी बंद थे. इस कारण दोपहिया वाहनों व कारों से आने वाले लोगों को पुलिस रोककर पूछताछ करती रही.

इस दौरान काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे. रेस्टुरेंट, जोमैटो व स्वीगी जैसी संस्थाओं द्वारा भोजन की होम डिलवरी भी हुई. राज्य सरकार ने अधिक कोरोना संक्रमण वाले 11 जिलों में पूरे जून के माह में हर शनिवार व रविवार को शटडाउन किये जाने की घोषणा की है.

जून माह का यह पहले शनिवार और रविवार को यह शटडाउन इन जिलों में जारी था और अगले शनिवार और रविवार को भी शटडाउन रहेगा. जिन जिलों में शटडाउन की घोषणा की गई है, उनमें गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बलांगीर व खुर्दा जिला शामिल हैं.

Share this news

About desk

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *