-
शटडाउन को जनता का मिला अद्भुत समर्थन
-
लोगों ने घरों में रहना किया पसंद
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वाले 11 जिलों में रविवार को भी शटडाउन रहा. दो दिनों तक सड़कों पर सन्नाटा ही सन्नाटा रहा. शटडाउन के कारण लोगों ने घरों के अंदर ही रहना पसंद किया. पेट्रोल पंप और दवा दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
राजधानी भुवनेश्वर में सार्वजनिक वाहन व्यवस्था जैसे सीटी बस व आटो नदारद रही. पुलिस ने शनिवार के बाद रविवार सुबह से ही इस शटडाउन को लागू करवाने के लिए मुस्तैद थी. भुवनेश्वर शहर में पुलिस विभिन्न चौकों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग कर रही थी. भुवनेश्वर में सिटी बस सेवा बंद रहने के साथ-साथ आटोरिक्शा भी बंद थे. इस कारण दोपहिया वाहनों व कारों से आने वाले लोगों को पुलिस रोककर पूछताछ करती रही.
इस दौरान काफी कम संख्या में वाहन सड़कों पर दिखे. रेस्टुरेंट, जोमैटो व स्वीगी जैसी संस्थाओं द्वारा भोजन की होम डिलवरी भी हुई. राज्य सरकार ने अधिक कोरोना संक्रमण वाले 11 जिलों में पूरे जून के माह में हर शनिवार व रविवार को शटडाउन किये जाने की घोषणा की है.
जून माह का यह पहले शनिवार और रविवार को यह शटडाउन इन जिलों में जारी था और अगले शनिवार और रविवार को भी शटडाउन रहेगा. जिन जिलों में शटडाउन की घोषणा की गई है, उनमें गंजाम, पुरी, नयागढ़, कटक, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, बलांगीर व खुर्दा जिला शामिल हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
