-
धान की खरीद में गड़बड़ी का किया खुलासा
-
कारण बताओ नोटिस जारी
भुवनेश्वर। धान की कीमतों में अनुचित कटौती (कटनी-छटनी) के आरोपों की जांच के लिए भद्रक जिला कलेक्टर दिलीप राउतराय ने किसान के वेश में जिले के धमनगर ब्लॉक स्थित कटशाही मंडी में जाकर स्थितियों को देखा।
शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने जिलाधिकारी ने मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और खरीद प्रक्रिया का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। अपनी पहचान उजागर किए बिना कलेक्टर ने किसानों से अनाज खरीद के बारे में उनकी परेशानियों के बारे में पूछा। ‘कटनी-छटनी’ के आरोपों की सत्यता जांचने के लिए उन्होंने दूसरे किसान के टोकन पर धान बेचने की कोशिश की। इस दौरान सहकारी अधिकारी ने उन्हें बताया कि करीब 8 किलो चावल को अपव्यय के रूप में काटा जाएगा।’कटनी-छटनी’ की गड़बड़ी की पुष्टि होते ही कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
