-
स्टील और खनिज विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने स्टील और खनिज विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत 10 खनिज ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी। इनमें मुख्य रूप से लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क शामिल हैं।
यह मंजूरी दो साल से अधिक की लंबी प्रतीक्षा के बाद मिली है, क्योंकि सरकार ने धातु बाजार के तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की नीति अपनाई थी। अंततः केंद्र से शुरू हुई पहल के बाद सरकार ने इस कदम को आगे बढ़ाया है।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने चार लौह अयस्क खनिजों की नीलामी की मंजूरी दी है, जिसमें कोइरा (सुंदरगढ़ जिला), और रोइडा-1, पुतुलिपाणी और जलाहुरी (केंदुझर जिला), जिनका पट्टा 2021 से समाप्त हो चुका है। जुमका-पथिरिपोशी पश्चिम लौह अयस्क ब्लॉक सुंदरगढ़ में एक नया खनिज ब्लॉक है, जिसे नीलामी के लिए प्रस्तुत किया गया है।
तीन ऐसे ब्लॉक हैं, जिनमें लौह अयस्क और मैंगनीज अयस्क का मिश्रण है, जो सुंदरगढ़ जिले के ओऱाहुरी, भांझिकुसुम और केंदुझर जिले के रोइदा-डी में स्थित हैं, ये भी नीलामी सूची में शामिल हैं।
इसके अलावा, सरकार ने कालापट (कलाहांडी जिला) और नुनापाइमाली (रायगड़ा जिला) में दो नए बोक्साइट ब्लॉकों की नीलामी को मंजूरी दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
