-
हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट
-
परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे किया बंद
केंद्रापड़ा। जिले के औल थाना क्षेत्र के भुईपुर पंचायत के बालिसाही गांव में शुक्रवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के नकद और आभूषण लूट लिये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब पांच हथियारबंद डकैत नारायण साहू के घर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ मचाते हुए लूटपाट की। बदमाशों ने 10 लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और 2 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ किया।
डकैतों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और परिवार के सदस्यों को बाहर से उनके शयनकक्ष में बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक अन्य कमरे में रखे लॉकर को तोड़कर उसमें रखे नकदी और गहनों को लूट लिया।
डकैती के बाद बदमाशों ने गांव के तीन अन्य घरों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने और एकत्रित होने के कारण डकैतों को मौके से भागना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही औल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
नारायण साहू ने कहा कि डकैतों ने हमें हमारे बेडरूम में बाहर से बंद कर दिया था। पांच लोग हमारे घर में घुसे और 2 लाख रुपये नकद व 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गहने लूट ले गए। हमने मोबाइल फोन से पड़ोसियों को सूचना दी, जिन्होंने आकर हमें बाहर निकाला।
गौरतलब है कि 8 जनवरी की रात औल ब्लॉक में एक ही रात में सात स्थानों पर चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इन घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य के सामान चोरी किए गए।
इन घटनाओं में मलापटाना भटुआ बटा आश्रम भी शामिल है, जहां सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों को जबरन दानपेटी (हुण्डी) तोड़ते और सामान चुराकर भागते हुए देखा गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
