Home / Odisha / अभामामस, भुवनेश्वर शाखा ने बढ़ाया पर्यावरण शुद्धि की ओर एक कदम

अभामामस, भुवनेश्वर शाखा ने बढ़ाया पर्यावरण शुद्धि की ओर एक कदम

  • पौधरोपण, योगा और नो प्लास्टिक को दिया जा रहा है बढ़ावा

भुवनेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, भुवनेश्वर शाखा ने पर्यावरण शुद्धि की ओर एक कदम बढ़ाया है. इसके तहत अधिक पौधरोपण, योग करने और प्लास्टिक का प्रयोग खत्म करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल के नेतृत्व में भुवनेश्वर शाखा की टीम के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. साथ ही पांच दिवसीय योगा शिविर पतंजलि योगपीठ के साथ योगा पार्क में शुभारंभ हुआ. आईआरसी विलेज के लायंस हॉस्पिटल के उपवन में नीम, साइकस, आनार और तुलसी के कई पौधे लगाए गए. घर में उगाए गए पुदीने से शर्बत बनाकर हॉस्पिटल के कर्मचारियों में स्टील के गिलास में बाटा गया. कृपया थैला लेकर आए, प्लास्टिक दूर भगाएं, ऐसे 10 बैनर बनाए गए हैं, जो शहर के विभिन्न सब्जी और फल विक्रेता के यहां लगाए जाएंगे.

पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिला समिति ने स्थानीय शैलेश्री विहार स्थित योगा पार्क में पौधारोपण किया. इसके अंतर्गत हमने बोगेनवेलिया, लेमन ग्रास, गठजोड़, बेल अमरूद, मीठा नीम, सदाबहार जरबेरा, मंदार, रजनीगंधा, एलोवेरा के पौधे लगाएं. साथ ही 300 कपड़े के थैले सिलवाए गए हैं. उसमें से आज 50 थैले सब्जी विक्रेता और कुछ लोगों में बांटे गए हैं. रसूलगढ़ के बीनस हाईड अपार्टमेंट में मेडिसिनल प्लांट लगाए गए हैं. यह कार्यक्रम समिति के पर्यावरण प्रमुख सरोज चंदू का, सरिता अग्रवाल, मंजू हलान, मीना पोद्दार और समिति की बहने सुधा खंडेलवाल, सरिता भूत, वर्षा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, रीना गोयल, बिना अग्रवाल, अजीता चौधरी, सुनीता अग्रवाल, मिथिलेश गुप्ता, सचिव सीमा केजरीवाल, अध्यक्ष रेखा अग्रवाल की सहभागिता रही.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *