कटक। मुरारका ग्रुप आफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक सुनील मुरारका ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वां बजट पेश कर देश हित में मिसाल पेश की है। यह बजट युवाओं एवं किसानों के लिए भी हितकारी है। बजट में किसानों के लिए जो घोषणा हुई है, वह कृषि क्षेत्र और समूची ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांतिकारी की आधार बनेगी। आय में 12 लाख तक टैक्स में छूट देना और भी लाभकारी होगा। मरीजों का ख्याल रखते हुए बजट में 36 तरह की विभिन्न जीवन रक्षक दावों से टैक्स हटा दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो पूरे देश के लिए यह बजट सराहनीय बजट है।
