-
सिंहदेव ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
भुवनेश्वर। ढेंकानाल जिले में वाड़ी एनर्जी लिमिटेड द्वारा संचालित सौर परियोजनाओं की आज उपमुख्यमंत्री एवं कृषि तथा कृषक सशक्तिकरण एवं ऊर्जा मंत्री कनक वर्धन सिंहदेव ने समीक्षा की। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र भी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक के दौरान ढेंकानाल जिले में चल रही विभिन्न सौर परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने निर्माण एवं संचालन के लिए बिजली उपलब्धता, सतही जल आपूर्ति, पाइपलाइन कनेक्शन, भूमि अधिग्रहण और परियोजनाओं की प्रगति से संबंधित अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव विशाल देव, ओपीटीसीएल के सीएमडी भास्कर ज्योति शर्मा, आईडीसीओ के एमडी भूपेंद्र सिंह पूनिया तथा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता चंद्रशेखर पाढ़ी ने परियोजनाओं की प्रगति पर अद्यतन जानकारी दी।
वाड़ी एनर्जी लिमिटेड की ओर से अध्यक्ष जयराम मिश्र, सीपीओ कीर्ति कुमार शाह, एजीएम प्रकाश मोहंती और वरिष्ठ प्रबंधक परमेश्वर पंडा भी बैठक में उपस्थित थे।