केंदुझर. जिलें में कोविद-19 को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच एक बड़ी लूट की घटना सामने आयी है. हथियारबंद बदमाशों ने जिले में खनिजों के परिवहन में लगी एक कंपनी के एक कर्मचारी पर हमला करके आठ लाख से अधिक रुपये लूट लिये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने शनिवार को सदर थानांतर्गत ठाकुरडिही के पास दोपहिया वाहन से जा रहे कंपनी के दो कर्मचारियों को रोका तथा एक कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने नकदी लूट ली और एक राउंड गोली चलाने के बाद बाइक पर फरार हो गए. घायल कर्मचारियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
