Home / Odisha / बारबाटी स्टेडियम में मैच के लिए चल रही तैयारियों की मुख्यमंत्री ने की  समीक्षा
बारबाटी स्टेडियम

बारबाटी स्टेडियम में मैच के लिए चल रही तैयारियों की मुख्यमंत्री ने की  समीक्षा

  • मुख्यमंत्री ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया, थीम सांग का अनावरण किया

भुवनेश्वर 31 जनवरी – आगामी फरवरी को कटक के बारबाटी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित होने जा रहा है। दो साल बाद बाराबटी स्टेडियम में इस प्रकार का प्रतिष्ठित मैच हो रहा है। इसके लिए बारबाटी स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आज मुख्यमंत्री श्री मोहान चरण महजी ने बारबाटी स्टेडियम में पहुंचकर इन तैयारियों की समीक्षा की और तैयारियों से संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध संगीत निदेशक श्री प्रेमानंद द्वारा प्रस्तुत मैच के थीम सांग स्वागत… सुस्वागत’ का अनावरण भी किया।

समीक्षा और निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बारबाटी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ओ.सी.ए. के सभी कर्मचारियों और टीमजिला प्रशासनराज्य प्रशासन विशेष रूप से खेल मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरज के प्रत्यक्ष निगरानी में इस आयोजन की तैयारी की जा रही है। यह हमारे लिए एक चुनौती है और हमारे लिए सम्मान की बात है। पूरी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। दो साल बाद हमें यह अवसर मिला है। यह मैच सफलता के साथ आयोजित किया जाएगा। हमारी सफलता केवल भारत को ही नहींबल्कि सम्पूर्ण विश्व को खुशी देगी।

मुख्यमंत्री के साथ खेल एवं युवा सेवा मंत्री श्री सूर्यवंशी सूरजमुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रकाश मिश्राएडवोकेट जनरल श्री पिताम्बर आचार्यअनुगुल विधायक और ओ.सी.ए. के एपेक्स काउंसिल सदस्य श्री प्रताप चंद्र प्रधानबड़मबां विधायक श्री विजय कुमार दलबेहराकटक सदर विधायक श्री प्रकाश चंद्र सेठीबांकी विधायक श्री देवी रंजन त्रिपाठीपूर्व विधायक ललितेंदु विद्याधर महापात्रओ.सी.ए. के सचिव श्री संजय बेहरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा के सरकारी स्कूलों का बदलेगा रंग

राज्य सरकार ने जारी किया नया निर्देश नए निर्माण और मरम्मत कार्यों में होगा नया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *