Thu. Apr 17th, 2025
Berhampur ओडिशा में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले में 150 निवेशकों से करोड़ों की ठगी
  • ब्रह्मपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा, 9 गिरफ्तार

  • डबल मुनाफे का झांसा देकर की करोड़ों की ठगी

ब्रह्मपुर। ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने बुधवार को नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पर 150 से अधिक निवेशकों से 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।
आरोपियों ने खाजासाही और आसपास के इलाकों के निवेशकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए जल्दी पैसा दोगुना करने का लालच दिया। इस झांसे में फंसकर लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी, लेकिन उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घोटाले का मामला तब सामने आया जब कुछ प्रभावित युवकों ने एक आरोपी का अपहरण कर लिया। ठग द्वारा पैसा न लौटाने पर यह घटना हुई। सूचना मिलने पर टाउन पुलिस ने दिग्गपहंडी से अपहृत व्यक्ति को बचाया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
धोखाधड़ी के बाद हिंसक झड़पें
गिरफ्तारी के बाद दो समूहों के बीच पैसे की वसूली को लेकर हिंसक झड़पें भी हुईं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुल नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइबर अपराधों में तेजी: मुख्यमंत्री की सतर्कता की अपील
ओडिशा में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में हाल के वर्षों में भारी वृद्धि देखी गई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी साइबर अपराधों में तेजी पर चिंता जताते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की थी।
पिछले छह महीनों में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह वर्षों में ओडिशा में 59,000 से अधिक लोग साइबर अपराधों का शिकार हुए हैं। वर्ष 2024 में मामलों में भारी वृद्धि देखी गई, जिसमें 472 मामलों में 40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए।
सरकार की साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई
साइबर अपराध से निपटने के लिए सितंबर 2023 से भुवनेश्वर में क्राइम ब्रांच के तहत एक समर्पित साइबर क्राइम यूनिट स्थापित की गई। यह इकाई पहचान चोरी, हैकिंग, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे मामलों को संभालती है।
इसके अलावा, ओडिशा में 11 नए साइबर क्राइम थाने खोले गए हैं और ब्रह्मपुर, राउरकेला तथा संबलपुर में तीन मौजूदा थानों को उन्नत किया गया है।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *