Sat. Apr 19th, 2025
ओडिशा बनेगा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का हब
  • ओडिशा: आईटी, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटर क्षेत्रों में 20,900 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

भुवनेश्वर। उत्कर्ष ओडिशा: मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 ने राज्य के लिए जबरदस्त सफलता हासिल की है। आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटर और संबंधित क्षेत्रों में 20,900 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेशों से ओडिशा की आर्थिक प्रगति और क्षेत्रीय संतुलित विकास को बढ़ावा मिलेगा।
ज़ोहो, एमवीपी पावर, स्मार्टसिंक इनोवेशंस, केन्स सर्किट्स इंडिया, और अन्य प्रमुख कंपनियों ने निवेश की मंशा व्यक्त की है। ओडिशा सरकार ने नैस्कॉम, वाधवानी फाउंडेशन और सेमीकंडक्टर फेबलेस एक्सीलरेटर लैब के साथ एमओयू भी किए हैं।
मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने सिससेम
 प्राइवेट लिमिटेड के सिलिकॉन कार्बाइड सेमीकंडक्टर पावर डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास किया। यह परियोजना पहले चरण में इन्फोवैली, भुवनेश्वर में 15 एकड़ भूमि पर स्थापित होगी।
केंद्रीय मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन दुनिया को प्रेरित कर रहा है। ओडिशा इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ओडिशा के मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने कहा कि  ओडिशा को 2036 तक 500 अरब डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए टेक बिजनेस पार्क, आईटी क्लस्टर्स और फिनटेक क्लस्टर्स स्थापित करने की योजना बनाई गई है।
केन्स टेक्नोलॉजी के एमडी रमेश कन्नन ने कहा कि हम ओडिशा में पीसीबी और बरे बोर्ड निर्माण के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
इस अवसर पर उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने राज्य की संभावनाओं पर चर्चा की।
उद्घाटन सत्र का समापन ई एंड आईटी विभाग के विशेष सचिव श्री मानस पांडा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Share this news