भुवनेश्वर। 26 जनवरी को स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर ने पूरी देशभक्ति की भावना के साथ मनाया आजाद भारत का 76वां गणतंत्र दिवस। सुबह ठीक 9.00 बजे ध्वजारोहण किया संस्था के महासचिव जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया तथा जय हिन्द का नारा बुलंद किया। जितेन्द्र मोहन गुप्ता ने बताया कि वे संस्था के माध्यम से अपने मारवाड़ी समाज को एकजुट करके समाज का सर्वांगीण विकास करने हेतु सामूहिक रुप से संकल्पित हैं। अवसर पर संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों में रामावतार खेमका, सज्जन सुरेका, कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल, रवि गोयल, किशन खण्डेलवाल और प्रकाश डालमिया आदि उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
