Home / Odisha / गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी “समृद्ध ओडिशा: ऐतिहासिकता और विकास” की झलक

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी “समृद्ध ओडिशा: ऐतिहासिकता और विकास” की झलक

  • राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली

भुवनेश्वर। 76वां राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह भुवनेश्वर के महात्मा गांधी मार्ग पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में “समृद्ध ओडिशा: ऐतिहासिकता और विकास” की झलक देखने की मिली।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
जब राज्यपाल महात्मा गांधी मार्ग पर 8:28 बजे पहुंचे, तो उनका शानदार स्वागत किया गया और मंच तक उन्हें मुख्य सचिव मनोज आहूजा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया और एनसीसी के उप-महानिदेशक कमोडोर महेश राहींगडेले ने लेकर गये। राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने 8:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड कमांडर शुभम भोसले, उप कमांडेंट कौशिक कुमार नायक और विशेष अधिकारी भवानी प्रसाद जेना ने रंगीन मार्चिंग दस्तों की अगुवाई की।
राष्ट्रीय गान के बाद राज्य पुलिस बैंड द्वारा बजाया गया और कुल 43 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया, जिसमें सशस्त्र सेवाओं, पुलिस, एनसीसी और विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के दस्ते शामिल थे। सांस्कृतिक दलों ने भी इस भव्य आयोजन में अपनी प्रस्तुति दी, जिनमें संगीत कला संसद, चौदवार; मां संतोषी कला प्रतिष्ठान, रायगड़ा; आदिमा संस्कृति संगठन, केंदुझर और रंगफारुआ संगठन, संबलपुर शामिल थे।
इस वर्ष के परेड में एक महत्वपूर्ण विषय “समृद्ध ओडिशा: ऐतिहासिकता और विकास” को दर्शाते हुए झांकी प्रस्तुत की गई। जिन विभागों ने इस मुख्य विषय पर आधारित अपने उपलब्धियों का प्रदर्शन किया, उनमें महिला और बाल विकास विभाग (सुभद्र), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (आयुष्मान आरोग्य मंदिर), स्कूल और मास शिक्षा विभाग (विद्याबंता विद्यार्थी, विकसीत ओडिशा), हस्तशिल्प, वस्त्र और हस्तनिर्मित वस्त्र विभाग (भौगोलिक सूचकांक प्रमाणित उत्पाद), मिशन शक्ति विभाग (महिला सशक्तिकरण के लिए उद्यमिता), कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग (समृद्ध कृषक योजना), पंचायती राज और पेयजल विभाग (ग्रामीण विकास में जनकल्याण योजनाएं), आवास और शहरी विकास विभाग (सुधारित शहरी परिवहन प्रणाली), कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग (कौशल विकास में पारदर्शिता), पर्यटन विभाग (धरोहर और इको-टूरिज्म), वाणिज्य और परिवहन विभाग (मल्टीमोडल कनेक्टिविटी- परिवर्तनात्मक यात्रा) और मत्स्य पालन एवं कृषि विभाग (समुद्र से मेज तक, ओडिशा झींगे की यात्रा) शामिल थे।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल, सुरेंद्र कुमार और हेमंत कुमार शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक सरोज कुमार सामल, तकनीकी निदेशक सुरेंद्र नाथ पारिडा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में फहराया तिरंगा
उपमुख्यमंत्रियों केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा ने क्रमशः पुरी और खुर्दा में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।
राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने सुंदरगढ़, पंचायत राज मंत्री रवि नारायण नायक ने सोनपुर, स्कूल और जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने कोरापुट और खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने जगतसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
राज्यभर के जिला मुख्यालयों में अन्य कई मंत्री और गणमान्य व्यक्तियों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों में भाग लिया।
Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पाहलगाम आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग

भुवनेश्वर। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर ओडिशा विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *