-
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री
-
कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की सीमाएं होंगी विस्तारित
भुवनेश्वर। ओडिशा के आवास और शहरी विकास मंत्री कृष्णचंद्र महापात्र ने कहा है कि भुवनेश्वर शहर को उसकी मौजूदा सीमा से आगे तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि बढ़ती आबादी को समायोजित किया जा सके और यातायात जाम, आवास संकट और सार्वजनिक कल्याण से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सके।
मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री महापात्र ने कहा कि राजधानी शहर को आधुनिक योजनाओं के साथ एक नए रूप में बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि टाउन प्लानिंग स्कीम (टीपी स्कीम) के तहत भुवनेश्वर की सीमाओं को विस्तारित करने और अधिक क्षेत्रों को शामिल करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि भुवनेश्वर में वर्तमान में यातायात और आवास से जुड़ी समस्याएं हैं और वर्तमान मोहान माझी सरकार इन समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर का विस्तार इन समस्याओं का समाधान करने में सहायक होगा।
मौजूदा सड़कें होंगी चौड़ी
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की राजधानी के अलावा अन्य शहरों के लिए भी कई योजनाओं पर चर्चा चल रही है। इन प्रस्तावों में रिंग रोड का निर्माण, मौजूदा सड़कों को चौड़ा करना और बेहतर बुनियादी ढांचा एवं कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोहान माझी के नेतृत्व वाली सरकार ने भुवनेश्वर, कटक और पुरी को मिलाकर ट्राई-सिटी विकसित करने का विजन भी प्रस्तुत किया है।
विस्तृत योजनाओं का खुलासा जल्द
मंत्री महापात्र ने कहा कि ट्राई-सिटी योजना पर चर्चा चल रही है और इसके लिए विस्तृत योजनाओं का खुलासा आने वाले दिनों में किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने कई विकास योजनाओं की घोषणा की है। इनमें पुरी को अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में विकसित करना और कटक में महानदी रिवरफ्रंट सौंदर्यीकरण परियोजना शामिल हैं। इन योजनाओं पर एक साथ काम किया जा रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
