Home / Odisha / ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों को दूसरा बड़ा झटका

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर माओवादियों को दूसरा बड़ा झटका

  • एक बड़े ठिकाने का हुआ खुलासा

  • अवैध हथियार फैक्ट्री और विस्फोटक बरामद

  • सफलता के पीछे कुत्ते दस्ते और बम निरोधक टीम की अहम भूमिका

मालकानगिरि। सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के कोबरा जवानों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। यह इलाका ओडिशा के मालकानगिरि जिले की सीमा से सटा हुआ है।
संयुक्त अभियान के दौरान जंगल में एक माओवादी ठिकाने से मल्टी-बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 21 आईईडी, बम, जनरेटर और मेडिकल सप्लाई जैसे कई सामान बरामद किए गए। माना जा रहा है कि प्रतिबंधित माओवादी इन जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए अपने हथियार बना रहे थे।
छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री की बरामदगी कुत्ते दस्ते और बम निरोधक टीम की प्रभावशीलता के कारण संभव हुई।
पिछले चार दिनों में कोबरा जवानों, ओडिशा पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के पास छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छिपे कम से कम 16 माओवादियों को मार गिराया। इनमें माओवादी केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य जयाराम उर्फ चेलापति भी शामिल थे, जिनके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
ओडिशा के डीजीपी ने किया दौरा
संयुक्त ऑपरेशन के बाद हालात का जायजा लेने के लिए ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने बुधवार को कलाहांडी और नुआपड़ा जिलों का दौरा किया। अधिकारियों को आशंका है कि इतने बड़े नुकसान के बाद माओवादी जवाबी हमला कर सकते हैं।

Share this news

About desk

Check Also

Railway tracks शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने उड़ायी रेल पटरी

शहीद सप्ताह के दौरान माओवादियों ने उड़ायी रेल पटरी

एक रेलकर्मी की मौत, एक गंभीर घायल मुख्यमंत्री माझी ने 10 लाख रुपये मुआवजे की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *