भुवनेश्वर। दक्षिण ओडिशा विकास परिषद की स्थापना के लिए जो टास्क फोर्स गठित की गई है, उसमें कोरापुट लोक सभा सांसद सप्तगिरी उलाका और गुनुपुर विधायक सत्यजीत गमांग को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यह निर्णय लिया है।
सूचना के अनुसार, जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गंडा की अध्यक्षता में गठित इस टास्क फोर्स में अन्य 9 सदस्य भी हैं और 3 एक्स ऑफिसियो सदस्य हैं। इन दो नए सदस्यों के साथ इस टास्क फोर्स में अब कुल 11 सदस्य हो गए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई है।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …