भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ओडिशा के विभिन्न जिलों में रात के तापमान में 23 जनवरी से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने कहा कि हालांकि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी जाएगी। यह वृद्धि तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जो 23 जनवरी से शुरू होगी।
आज, नुआपाड़ा में राज्य का सबसे ऊंचा अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फूलबानी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
