भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने एनडीआरएफ के जवानों और उनके परिवारों को 20वें एनडीआरएफ स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ को “आशा और दृढ़ता का सच्चा प्रतीक” बताया और आपदाओं व संकटों के समय उनके असाधारण साहस और निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को एनडीआरएफ के समर्पण, त्याग और कठिन परिस्थितियों में जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अडिग प्रतिबद्धता पर गर्व है। उन्होंने उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
Check Also
साहित्य समाज का प्रतिबिंब, जलवायु परिवर्तन पर साहित्यकार उठाएं आवाज: राज्यपाल
कहा- तलवार से अधिक शक्तिशाली है कलम भुवनेश्वर। साहित्य समाज का सजीव प्रतिबिंब होता है …