Home / Odisha / कांग्रेस नेता नवज्योति पटनायक के नेतृत्व में सेवा कार्य जारी

कांग्रेस नेता नवज्योति पटनायक के नेतृत्व में सेवा कार्य जारी

  •  मास्क, राशन वितरण के बीच कई इलाकों में किया जा रहा सेनिटाइजेशन

गोविंद राठी, बालेश्वर, कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोविद-19 से मुकाबला करने के लिए जिले में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बालेश्वर लोकसभा निर्वाचन मंडली में साधारण चुनाव में हार मिलने के बाद भी पार्टी के सांसद उम्मीदवार नवज्योति पटनायक इस संकट की स्थिति में भी खुद दिल्ली में लॉक डाउन के चलते फंसे होने के बावजूद अपने निर्वाचन मंडली के लोगों के हर दुःख-सुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. जिला के जनसाधारण एवं प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा देखकर वह उनकी सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जिला कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी के महासचिव तथा जिला कोविद-19 के राहत एवं बचाव कार्य के मुख्य संजीव गिरि ने यह सूचना देते हुए कहा कि 26 मार्च से लाकडाउन के दौरान पार्टी की तरफ से लोगों को सहायता के लिए विभिन्न कदम उठाए गये हैं. अभी तक लाखों की तादाद में लोगों के बीच कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर बांटे गए हैं एवं विभिन्न बस्तियों में रहने वाले गरीब असहाय लोगों को दो महीनों से खाने एवं खाने की सामग्री भी बांटी गई है. इसके अलावा पिछले पांच दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 16 पर प्रवासी श्रमिकों को खाने के पैकेट एवं पीने का पानी भी दिया जा रहा है.

अभी तक छह हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्टी की तरफ से खाना मुहैया करवाया जा चुका है. खुद नवज्योति पटनायक दिल्ली में रहकर भी पूरे भारत के 30 शहर में अपने 23 सौ से ज्यादा समर्थकों के जरिए कहीं पर सात दिन एवं कहीं पर 14 दिनों तक रोजाना खाने के कैंप लगवा कर लोगों की मदद कर रहे हैं. तमिलनाडु के चेन्नई से महाराष्ट्र के मुंबई एवं दिल्ली तथा बेंगलुरु तक फंसे श्रमिकों एवं बस्ती में रहने वाले करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों को खाने की सामग्री प्रदान की है. इस तरह की प्राकृतिक विपदा के समय राजनीति ना कर लोगों को इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने का प्रयास नवज्योति पटनायक द्वारा किया जा रहा है. उनके निर्देश पर बालेश्वर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदमालोचन लेंका के नेतृत्व में नगरपालिका के सभी 31 वार्ड में पार्टी की तरफ से सेनिटाइजेशन का कार्य हुआ है. कोरोना महामारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है एवं प्रशासन की तरफ से सेनिटाइजेशन का कार्य बंद कर दिया गया है, उधर कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह कार्य अपने हाथ में लिया गया है. आने वाले दिनों में अन्य सभी ब्लॉकों में भी यह कार्य पार्टी की तरफ से किया जाएगा. इस दौरान गिरि साथ-साथ टाउन कांग्रेस अध्यक्ष पदमालोचन लेंका, नीलगिरि पूर्व विधायक अक्षय आचार्य, नीलगिरि कांग्रेस उम्मीदवार मनोजा मंजरी देवी, राज्य महिला कांग्रेस की महासचिव अर्चना नंदी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा प्रज्ञा प्रमिता मोहंती, सोरो ब्लॉक के पूर्व चेयरमैन श्रीकांत जेना, पूर्व पार्षद अजय द्विवेदी, कृष्ण गोपाल पंडा, गोपीनाथ पाढ़ी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं मीडिया को-ऑर्डिनेटर देवदत्त दास, गौतम साहू, ज्ञानेंद्र मोहंती सहीत बहु मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *