-
पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं
भुवनेश्वर। वार्षिक मगरमच्छ गणना के लिए भितरकनिका नेशनल पार्क आज 14 जनवरी से 22 जनवरी तक बंद रहेगा। केद्रापड़ा जिले के राजनगर वन विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।
जनगणना 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच होगी। इस दौरान नेशनल पार्क पर्यटकों और स्थानीय निवासियों दोनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
तैयारियों के तहत आज से पार्क में नौका सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं ताकि जल निकाय स्थिर हो सकें। इसके बाद मगरमच्छों की गिनती भितरकनिका और इसके आस-पास के नदियों और नहरों में की जाएगी।
इसी दौरान अधिकारियों ने एक मगरमच्छ संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रम भी तैयार किया है, ताकि लोगों को इस पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके। भितरकनिका के डीएफओ सुदर्शन गोपीनाथ यादव ने कहा कि भितरकनिका 14 जनवरी से 22 जनवरी तक बंद रहेगा, जबकि गिनती 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच की जाएगी। इस अंतराल का उद्देश्य नदियों के पानी को स्थिर होने और मगरमच्छों को उनके प्राकृतिक आवास में शांत रहने का समय देना है।