-
सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की है और किसानों को 7,379 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इस कुल भुगतान में से 1,904 करोड़ रुपये किसानों को इनपुट सब्सिडी के रूप में दिए गए हैं। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने सोमवार को मीडिया को जानकारी दी।
मंत्री के अनुसार, अब तक 4,99,778 किसानों को उनके धान की कीमत का भुगतान किया जा चुका है। एक सवाल के जवाब में पात्र ने बताया कि जगतसिंहपुर जिले के पारादीप के एमआई को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है और चेतावनी दी कि कर्तव्य में किसी भी प्रकार की चूक पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही मंत्री ने राज्य के मंडियों में धान जांचने वाले उपकरणों की कमी को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जांच उपकरणों की संख्या पर्याप्त नहीं है। भविष्य में हम अधिक मशीनें लाने की योजना बना रहे हैं ताकि किसानों से अधिक धान की खरीद की जा सके।