भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने एक दुर्घटनाग्रस्त कार से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार, जिसमें गांजा लदा था, कंधमाल से भुवनेश्वर जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक और उसका सहयोगी मौके से फरार हो गए।
खबर मिलते ही खुर्दा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस और आबकारी विभाग मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आबकारी अधीक्षक सुमति त्रिपाठी ने गांजे को जब्त कर थाने भेज दिया। आबकारी विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर मामले की जांच जारी रखी है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब गौसेवक बेगुनिया ब्लॉक के पास गायों से लदे एक वाहन को रोक रहे थे। उसी दौरान ओवरब्रिज पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गौसेवकों ने कार में गांजा देखकर पुलिस को सूचना दी।
आबकारी विभाग ने हाइड्रा मशीन का उपयोग कर गांजे की जांच की और उसे जब्त कर थाने ले गए। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गायों से लदे वाहन को भी जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। आबकारी एसपी ने जानकारी दी कि मामले की जांच जारी है।
Check Also
महाकुंभ के लिए चार आधुनिक बसों को मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
प्रीमियम बसें पुरी, संबलपुर, भवानीपाटना और ब्रह्मपुर से वाराणसी और प्रयागराज होते हुए अयोध्या तक …