-
पुलिस खोजबीन में जुटी
ढेंकानाल। ढेंकानाल जिले के बड़ंबा थाना क्षेत्र स्थित मुठियाबंका आवासीय विद्यालय से एक कक्षा 8 का छात्र पिछले छह दिनों से लापता है। छात्र का नाम जेना तिरिया है और वह गोंडिया थाना क्षेत्र के छोटा टेंटुली गांव का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, तिरिया स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान लापता हुआ था और इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हो सका। स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनीमा महापात्र ने बताया कि तिरिया ने कुछ छात्रों से कहा था कि वह कहीं और काम करने के लिए जा रहा है।
इस मामले को लेकर छात्र के परिवार ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाए हैं। जेना की बहन और स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा नंदिनी तिरिया ने कहा कि मैं नहीं जानती कि मेरा भाई कहां गया है। हम दोनों इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता छात्र की तलाश में जुटी है। हालांकि, अब तक तिरिया का कोई सुराग नहीं मिला है।
गोंडिया पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लापता छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
प्रधानाध्यापिका अनीमा महापात्र ने कहा कि हमारे पास खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान वह स्कूल से बाहर चला गया। उस समय हम अन्य छात्रों को मैदान में ले जाने में व्यस्त थे।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उच्च अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी है।