-
रेलवे लाइन का होगा विस्तार
-
18 घंटे तक रहेगा कर्फ्यू
बालेश्वर। बालेश्वर में रेल लाइन विस्तार के लिए अतिक्रमण हटाने के अभियान को सुगम बनाने के उद्देश्य से शनिवार को कर्फ्यू लागू किया गया। इस अभियान के तहत अवैध ढांचों और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
जिला प्रशासन ने शनिवार सुबह 4 बजे से रविवार रात 10 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है। कर्फ्यू के तहत अरद बाजार से सब्जी मार्केट, हरिपुर से दर्जी पोखरी चौक, कासिमिला ब्रिज से फूलाडी चौक और नुआबाजार रेलवे गेट से सब्जी मार्केट तक जाने वाली सड़क के दोनों ओर के क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है। कर्फ्यू के दौरान सभी प्रकार की सभाओं, बैठकों और जुलूसों पर सख्त रोक लगाई गई है।
अतिक्रमण हटाने का अभियान
प्रशासन ने जदुपुर, अक्तियारपुर, और भास्करगंज मौजा में अतिक्रमण हटाने की नोटिस जारी की थी। इन क्षेत्रों में अवैध निर्माण कार्य तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए पहले से ही नोटिस दी गयी थी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।
तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के नारायणगढ़ से ओडिशा के भद्रक तक तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। यह लाइन बालेश्वर से होकर गुजरेगी और इसका उद्देश्य रेल यातायात को सुगम बनाना और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।
अतिक्रमण हटाने की जरूरत
निर्माण कार्य के आसपास अवैध ढांचे बनने से परियोजना में बाधा आ रही थी। इसलिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
यह कर्फ्यू कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।