भुवनेश्वर। प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों से राज्य के पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ओडिशा के सूचना और जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय सिंह ने बताया कि इस आयोजन में दुनियाभर से आए प्रवासी भारतीयों को राज्य में निवेश के अवसरों से अवगत कराया जाएगा।
संजय सिंह ने कहा कि इस आयोजन से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रवासी भारतीय ओडिशा में निवेश कर पर्यटन, उद्योग और सेवा क्षेत्र को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों जैसे कोणार्क का सूर्य मंदिर, चिल्का झील और जगन्नाथ मंदिर की विशेष झलक पेश की गयी है। साथ ही, निवेशकों को राज्य के औद्योगिक और बुनियादी ढांचे की जानकारी दी जा रही है।
सिंह ने इस मौके को राज्य के विकास में अहम कदम बताया है। प्रवासी भारतीय दिवस न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम बनेगा, बल्कि राज्य को वैश्विक निवेश मानचित्र पर भी मजबूती से स्थापित करेगा।