भुवनेश्वर/ढेंकानाल: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ओडिशा के खनन व्यवसायी रत्नाकर राउत से जुड़े ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ छापेमारी की।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, ईडी ने भुवनेश्वर और ढेंकानाल में 12 जगहों पर छापे मारे हैं। ये छापे दिल्ली से आए ईडी अधिकारियों द्वारा खनन और वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों को लेकर किए जा रहे हैं।
रत्नाकर राउत के ढेंकानाल, हिंदोल और तीन अन्य स्थानों पर स्थित फार्महाउस और आवास पर छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि ओडिशा में अवैध खनन मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने सख्त रुख अपनाया है।
इससे पहले, 20 दिसंबर को ईडी ने भुवनेश्वर में ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक के आवास पर छापा मारा था।
हाल ही में ईडी ने विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मल्लिक के भाई स्वर्गीय क्षिरोद मल्लिक के नई दिल्ली स्थित आवास और संबलपुर के तीन अन्य स्थानों पर 231 करोड़ रुपये के कथित वित्तीय घोटाले के मामले में छापेमारी की थी।