भुवनेश्वर। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी विदेश नीति को तीन टी (व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन) के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रवासी भारतीय निवेशकों से ओडिशा में इन क्षेत्रों में संभावनाओं को तलाशने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मिशन पूर्वोदय के तहत देश के पूर्वी हिस्से को पुनर्जीवित करने की योजना में ओडिशा की महत्वपूर्ण भूमिका है। ओडिशा का व्यापारिक संभावनाएं असीमित हैं और राज्य का प्रतिभाशाली कार्यबल इस दिशा में एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
