भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के दौरान सूचना और जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय सिंह ने मीडिया पवेलियन का दौरा किया। उन्होंने पवेलियन की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मीडिया कर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की। सिंह ने पवेलियन में तकनीकी व्यवस्थाओं, इंटरनेट कनेक्टिविटी, और कार्यशीलता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की सहूलियत के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। सचिव ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां सुगमता से उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मीडिया कर्मियों ने इस पहल की सराहना की।
