-
राज्य की भाजपा सरकार को महंगाई वाली सरकार – नवीन पटनायक
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं ने सोमवार को ओडिशा में मोहन माझी सरकार के खिलाफ मूल्य वृद्धि और महंगाई के विरोध में भुवनेश्वर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। पार्टी अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्यभर से आए सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लोअर पीएमजी में धरना दिया।
मूल्य वृद्धि के खिलाफ बीजू जनता दल द्वारा आयोजित इस विशाल विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए नवीन पटनायक ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार को महंगाई वाली सरकार करार दिया।
सभा को संबोधित करते हुए पटनायक ने ठंड के बावजूद भुवनेश्वर पहुंचने वाले ओडिशा के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जून में बनी थी। सात महीने हो चुके हैं और अब तक हम केवल लंबे-लंबे भाषण सुन रहे हैं, लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। मूल्य लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह सरकार खुद को जनता की सरकार कहती है, लेकिन इसका जनता के सुख-दुख से कोई संबंध नजर नहीं आता।
उन्होंने दाल, तेल, किराने का सामान और दवाइयों जैसी आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों की आलोचना करते हुए कहा कि हर चीज महंगी हो गई है, लेकिन बाजार पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। किसान फसल नुकसान से जूझ रहे हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सरकार आत्म-प्रचार में व्यस्त है, जबकि बाजारों में लोग परेशान हैं, मांएं रो रही हैं, किसान दुखी हैं। यह सरकार कुंभकर्ण की नींद में सो रही है।
पटनायक ने भाजपा पर झूठे वादे और धोखे के साथ सत्ता में आने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार बीजद से कम वोट पाकर सत्ता में आई है। यह डबल इंजन की सरकार है, जिसमें एक तरफ मूल्य वृद्धि का हमला है और दूसरी तरफ जीएसटी का बोझ। हर चीज पर जीएसटी लगाया जा रहा है और गरीबों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने ट्रेलर में गुलाबी तस्वीर दिखाई, लेकिन फिल्म में जो चल रहा है वह सिर्फ पीड़ा और महंगाई है। यह सरकार असफलता और बदइंतजामी की मिसाल है।