Home / Odisha / ओडिशा में रेल ढ़ांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – मोदी

ओडिशा में रेल ढ़ांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा – मोदी

  • प्रधानमंत्री ने रखी रायगड़ा रेल मंडल की आधारशिला

भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा में रेल ढ़ांचा परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में आवागमन संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए रायगड़ा रेल मंडल की आधारशिला रखी। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने उक्त बातें कहीं।
मोदी ने कहा कि आज ओडिशा में रायगढ़ रेलवे मंडल की आधारशिला रखी गई है, जो राज्य के रेलवे अवसंरचना ढांचे को मजबूती देगा और इससे विशेष कर दक्षिण ओडिशा में पर्यटन, व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, जहां बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार रहते हैं।
रायगड़ा रेल मंडल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा
इसके तहत 107 करोड़ रुपये के निवेश के साथ रायगड़ा रेल मंडल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें एक डिविजनल कंट्रोल ऑफिस, पर्यावरण-अनुकूल स्टाफ आवास और कोरापुट, रायगड़ा और कलाहांडी में रेलवे संचालन को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक अवसंरचना शामिल होगी।
आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद
इस मंडल की स्थापना से रेलवे संचालन में सुधार, कार्यक्षमता में वृद्धि और ओडिशा में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह विकास क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, जनसांख्यिकी गतिशीलता को प्रभावित करेगा और दक्षिण ओडिशा में प्रगति को तेज करेगा, जो प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस घोषणा ने खासकर पूर्ववर्ती कोरापुट जिले के निवासियों में उत्साह भर दिया है, जो इस परिवर्तनकारी पहल के माध्यम से कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसरों में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।
हवाई अड्डों और मेट्रो सेवाएं का विस्तार
मोदी ने कहा कि हवाई अड्डों की संख्या 2014 में 74 से बढ़कर आज 150 से अधिक हो गई है और देश भर में मेट्रो सेवाओं का विस्तार 5 शहरों से 21 शहरों तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं विकसित भारत की दिशा में व्यापक भविष्य योजना का हिस्सा हैं, जो अब इस देश के प्रत्येक नागरिक का मिशन है। भारत की प्रगति के प्रति भरोसा व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम सब मिलकर विकास को और गति देंगे। उन्होंने इन सभी उपलब्धियों के लिए देश के लोगों को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू जम्मू रेलवे डिविजन और चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन भी किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे। ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल, डॉ हरि बाबू कंभमपति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया, जबकि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रायगड़ा में स्थल पर मौजूद थे।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला

भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *