-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने की 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जाजपुर जिले में डकैती के दौरान मारे गए दो व्यक्तियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री माझी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी।
शनिवार को जाजपुर के पानीकोइली क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान पर डकैती के प्रयास के दौरान बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी नीलमाधव पंडा और आभूषण दुकान के कर्मचारी सुनील राय के रूप में हुई है।
बताया गया है कि पांच बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर हमला किया। उन्होंने सुनील राय को तब निशाना बनाया जब वह बैंक में नकद जमा करने जा रहे थे। बदमाशों ने लूटपाट के दौरान राय और पंडा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
