भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा मुरली मनोहर जोशी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।
प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हमारे वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक आदरणीय डॉ मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके निस्वार्थ सेवा और परिश्रम ने भारतीय जनता पार्टी को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और संगठन को एक सशक्त आधार प्रदान किया। आपकी विद्वत्ता और दूरदृष्टि ने न केवल पार्टी को, बल्कि समस्त राष्ट्र को दिशा देने का कार्य किया है। आपका मार्गदर्शन, सिद्धांतों के प्रति अटूट समर्पण और कार्यकर्ताओं के प्रति वात्सल्य भाव प्रेरणा का स्रोत है। मैं ईश्वर से आपके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
