भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि पद्म विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए शासन की एक नई परंपरा की शुरुआत की, जहां भय और भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं था। उनका नेतृत्व एक विराट वटवृक्ष की तरह था, जिसकी छाया में भाजपा न केवल सशक्त हुई, बल्कि हर वर्ग के लोगों तक पहुंची। रामजन्मभूमि आंदोलन में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश और समाज के प्रति उनका समर्पण अटूट था और वे कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे। ऐसे महान विभूति ‘बाबूजी’ को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
