-
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी
-
जांच में जुटी पुलिस, अपरहर्ताओं ने की रखी है अभी तक कोई मांग
कोरापुट। जिले के बैइपारिगुड़ा थाना क्षेत्र के पाडुवा गांव के एक सूखे मेवे के व्यापारी का शनिवार रात अपहरण कर लिया गया। व्यापारी को पट्रापुट पुल के पास उनकी कार से जबरन बाहर निकालकर अगवा किया गया।
सूत्रों के अनुसार, व्यापारी काया सत्या जयपुर से पाडुवा लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक सौदा पूरा किया था और 7.5 लाख रुपये नकद अपने साथ ले जा रहे थे, लेकिन कोटा जंक्शन के पास एक सुनसान सड़क पर उनका अपहरण कर लिया गया।
रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क पर लावारिस गाड़ी देखी और पुलिस को सूचित किया। इसी बीच, व्यापारी के परिवारवालों ने सत्य के फोन कॉल्स का जवाब न मिलने पर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ताजा जानकारी के अनुसार, सत्य ने रविवार सुबह अपने परिवार से संपर्क कर बताया कि उन्हें मालकानगिरि जिले के मोटू इलाके में बंधक बनाया गया है।
परिवार का कहना है कि अब तक अपहरणकर्ताओं ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है और न ही किसी तरह की फिरौती की मांग की है। सत्य के एकमात्र फोन कॉल के बाद परिवार उनसे दोबारा संपर्क नहीं कर सका।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही अपराध के उद्देश्य और प्रकृति का खुलासा किया जा सकेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
