-
110 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 31 स्थानीय लोग संक्रमित हुए
-
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2245 हुई
- राज्य में गत 24 घंटों में 3877 नमूनों का परीक्षण
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 141 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2245 हो गई है। ये सारे मामले 18 जिलों से आये हैं। इसमें से 110 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 31 स्थानीय लोग संक्रमित हुए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले से सर्वाधिक संक्रमितों की पहचान हुई है। गंजाम जिले से 27 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही खुर्दा जिले से 26 संक्रमित पाये गये हैं। नुआपड़ा जिले से 19 संक्रमित तथा केन्द्रापड़ा जिले से 13 व जाजपुर जिले से 10 संक्रमित पाये गये हैं।
सुंदरगढ़ जिले से 8, बलांगीर जिले से 7 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह कटक जिले से 6, पुरी जिले से 5 संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह जगतसिंहपुर, गजपति व केन्दुझर जिले से 4-4 संक्रमितों पहचान की गई है। बालेश्वर, ढेंकानाल से दो-दो संक्रमित पाये गये हैं। नयागढ़, मयूरभंज, अनुगूल व संबलपुर से 1-1 संक्रमितों की पहचान की गई है।
राज्य में गत 24 घंटों में 3877 नमूनों का परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 3877 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वर्तमान तक राज्य में कुल 159567 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। विभाग द्वारा कहा गया है कि अभी तक राज्य में 2245 कोरोना के मामले सामने आये हैं। इसमें से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 911 है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
