-
इस सीजन में अब तक 10वीं मौत
केंद्रापड़ा। ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के कोलडीहा गांव में फसल नुकसान के कारण एक किसान ने शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान कैलाश चंद्र धाल के रूप में हुई है।
कैलाश ने 8 एकड़ भूमि पर धान की खेती की थी, लेकिन पिछले महीने की अनियमित बारिश के कारण उसकी अधिकांश फसल बर्बाद हो गई। परिजनों का कहना है कि कैलाश मानसिक दबाव के कारण बेहद तनाव में थे, क्योंकि उन्होंने करीब 2.5 से 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था और फसल बर्बाद होने के बाद उसे चुकता करने की चिंता थी।
कैलाश के बेटे कुमारसेन धाल ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से अत्यधिक तनाव में थे। परिवार के समझाने के बावजूद उन्होंने अंततः आत्महत्या करने का कदम उठाया और जहर खा लिया।
उल्लेखनीय है कि इस सीजन में अब तक 10 किसानों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले नयागढ़ जिले के रणपुर ब्लॉक से दो किसानों की भी मौत हो चुकी है। ओडिशा सरकार ने इस संकट को गंभीरता से लिया है और पिछले महीने की बारिश को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने प्रभावित किसानों के लिए सहायता का आश्वासन दिया और सरकार द्वारा जल्द ही राहत कार्य शुरू किए जाने की बात कही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
