-
मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर गिनायी उपलब्धियां

भुवनेश्वर. केन्द्र में मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला वर्ष ओडिशा की दृष्टि से काफी अच्छा रहा है. ओडिशा को सम्मान के साथ-साथ विकास के लिए पर्याप्त धनराशि मोदी सरकार ने उपलब्ध करायी है, वहीं आपदा के समय भी मोदी सरकार राज्य की जनता के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने केन्द्र सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
मोहंती ने कहा कि फनी तूफान से पूर्व ही मोदी सरकार ने अग्रीम 341 रुपये की राशि दी थी. इस बार के तूफान के तत्काल बाद भी पांच सौ करोड़ रुपये की राशि घोषणा के 24 घंटे बाद ही प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि 2020-21 में केन्द्र सरकार के कर के बाबत राज्य के हिस्से के तहत प्रदेश को 36300 करोड़ रुपये मिले हैं. इसी तरह इसी वित्तीय वर्ष में ओडिशा केन्द्रीय अनुदान के बाबत 32 हजार करोड़ की राशि प्राप्त कर रही है. पहले जहां सालाना रेल बजट में एक हजार करोड़ राज्य को नहीं मिलता था, वहीं 2020-21 वित्तीय वर्ष में 5296 करोड़ रुपये ओडिशा को मिले हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
