भुवनेश्वर। नये राज्यपाल के रुप में शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन माझी व प्रतिपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने डॉ हरि बाबू कंभमपति को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने नए राज्यपाल को बधाई देते हुए कहा कि ओडिशा के 27वें राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपकी व्यापक राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करेंगे और एक समृद्ध और विकसित ओडिशा के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया पर नए राज्यपाल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि माननीय हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर बधाई। हम उनके साथ मिलकर राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए काम करने की उम्मीद करते हैं। मैं उनके कार्यकाल के लिए सफल और फलदायक यात्रा की कामना करता हूं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
