-
भाजपा ने बताया राजनीतिक नाटक
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ 6 जनवरी को भुवनेश्वर में लोक सेवा भवन के सामने विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बीजद नेताओं ने केंद्र की डबल इंजन सरकार पर महंगाई रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
बीजद के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि ईंधन, खाद्य तेल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आम जनता पर और खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी असर डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति 9.4% तक पहुंच गई है। ओडिशा में इसका असर 5.6% है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह और भी ज्यादा है। महंगाई ने हर घर के बजट को हिला दिया है।
पूर्व विधायक संजय दासबर्मा ने जानकारी दी कि प्रदर्शन के बाद इसे राज्य के सभी 30 जिलों में फैलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ जनता की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महंगाई के खिलाफ बीजद की रणनीति
बीजद का कहना है कि महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी है। बीजद महिला मोर्चा की नेता प्रमिला मल्लिक ने कहा कि जनता के हित के लिए हमारी पार्टी हमेशा आगे रहेगी। केंद्र सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
भाजपा का पलटवार
बीजद के इस प्रदर्शन पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने इसे राजनीतिक नाटक बताते हुए कहा कि बीजद सरकार के कार्यकाल में अप्रैल 2024 में राज्य में महंगाई दर 7.1% थी। छह महीने तक यह 7% से ऊपर रही। 24 साल के शासन में बीजद ने आलू और प्याज उत्पादन बढ़ाने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाए?
बिस्वाल ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने खाद्य उत्पादन सुधारने और महंगाई कम करने के लिए बजट में प्रावधान किए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि बीजद सरकार ने कोल्ड स्टोरेज बनाने जैसे बुनियादी उपाय क्यों नहीं किए।
गौरतलब है कि बीजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिसंबर में पार्टी नेताओं को निर्देश दिया था कि वे महंगाई के मुद्दे को जोरशोर से उठाएं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
