भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंध जिले की सीमा पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक संयुक्त अभियान में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया।
इस ऑपरेशन में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप), छत्तीसगढ़ स्पेशल फोर्सेस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। मुठभेड़ सुबह करीब 11 बजे अटांग जंगल में हुई। मौके से तीन नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद किए गए हैं। यह जानकारी गरियाबंध के एसपी निखिल अशोक कुमार राखेचा ने दी।
गरियाबंध के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
यह ऑपरेशन दोनों राज्यों की सुरक्षा बलों के बीच समन्वय का एक बड़ा उदाहरण है, जहां सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को खत्म करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …