भुवनेश्वर. राज्य में टिड्डियों से संभावित खतरे को ध्यान में रखकर इसके मुकाबले के लिए कृषि विभाग में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में प्रत्येक जिले में इसको लेकर नियंत्रण कक्ष खोलने का निर्णय किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बैठक में इस संबंध में प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है, जो जिलास्तर पर किसानों को इस बारे में जागरुक करने के लिए कदम उठायेंगे. बैठक में बताया गया कि जिले स्तर पर प्रखंड स्तर पर अधिकारी सर्वे कर रहे हैं तथा किसानों को इसको लेकर जागरुक कर रहे हैं. केन्द्र सरकार से तकनीकी परामर्श लिया जा रहा है. इसके बचाव के लिए किसानों को जागरुक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर व ह्वाट्स एप्प नंबरों का इस्तमाल किया जाएगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …