भुवनेश्वर। आईएएस अधिकारियों के मामूली फेरबदल करते हुए मोहन माझी सरकार ने गुरुवार को राज्य में पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया और उन्हें नए पद सौंपे। साधारण प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में विधिवत विज्ञप्ति जारी की गई है।
इस विज्ञप्ति के अनुसार 1999 बैच आईएएस अधिकारी एनबीएस राजपूत जो वर्तमान में राज्यपाल के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें सरकार के सार्वजनिक उपक्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसी तरह 2000 बैच आईएएस अधिकारी तेमजेनवापांग आओ जो अब तक सरकार के सार्वजनिक उपक्रम विभाग में आयुक्त-सह-सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें योजना एवं संयोजना विभाग में विशेष सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
2008 बैच आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह पूनिया जो अब तक आईपीआईसीओएल के प्रबंध निदेशक, उद्योग विभाग में विशेष सचिव और आईडीसीओ के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग में आयुक्त-सह-सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, पूनिया के पदभार ग्रहण करने की तिथि से एनबीएस राजपूत का अतिरिक्त प्रभार समाप्त हो जाएगा।
2010 बैच आईएएस अधिकारी प्रेम चंद्र चौधरी जो कृषि एवं खाद्य उत्पादन, ओडिशा के निदेशक और ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें वस्त्र एवं हस्तकरघा निदेशक, ओडिशा के रूप में नियुक्त किया गया है।
2011 बैच आईएएस अधिकारी अरिंदम डाकुआ जो अब तक ओडिशा के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे, उन्हें आवास और शहरी विकास विभाग में निदेशक, नगर प्रशासन एवं अपर सचिव (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में नियुक्त किया गया है।
Check Also
उत्कर्ष ओडिशा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में
28 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे कार्यक्रम में शिरकत कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कर राष्ट्रीय और …