भुवनेश्वर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी ने राज्य सतर्कता विभाग में अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दी है, ताकि विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सके। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अडिग स्थिति के लिए प्रसिद्ध मुख्यमंत्री ने हमेशा इस मुद्दे से निपटने के लिए मजबूत कदम उठाने को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य सतर्कता विभाग को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 8 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी), 24 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और 16 पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …