भुवनेश्वर। इस साल का आदिवासी मेला 5 जनवरी से भुवनेश्वर में शुरू होगा। ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आगामी प्रवासी भारतीय दिवस समारोह की तैयारी के मद्देनजर ओडिशा सरकार के एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग ने इस साल के आदिवासी मेले की तारीख को पहले कर दिया है।
सप्ताहभर चलने वाला यह आयोजन यूनिट-3 स्थित प्रदर्शनी मैदान में आयोजित होगा। इसमें कई आकर्षण शामिल होंगे। इसमें आदिवासी गांव और बाजार, आदिवासी संस्कृति और जीवनशैली का प्रदर्शन के साथ साथ पारंपरिक शिल्प और गतिविधियों के लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ साथ महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को समर्पित एक विशेष मंडप भी रहेगा। मेले के आयोजन के लिए स्थल पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। उल्लेखनीय है कि 18वां प्रवासी भारतीय दिवस 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाला है।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …